नीमच टुडे न्यूज़ । अंतरराष्ट्रीय मण्डल 304 के अंतर्गत इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा क्लब सदस्या सोनल सिंहल एवं बुलबुल मलाशया के सहयोग से पुलिस, सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती की तैयारी कर रही 150 से अधिक बालिकाओं को जूते एवं ट्रैकसूट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम जाजू कन्या महाविद्यालय परिसर में भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हार्टफुल ट्रेनर श्रीमति रजनी दत्ता इनरव्हील सी.सी.सी. चेयरमैन पी.डी.सी. संगीता जोशी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अंकिता पंडिया व जाजू महाविद्यालय प्राचार्य प्रतिभा कालानी उपस्थित रहीं। अतिथियों ने क्लब की इस अनूठी पहल को सराहते हुए कहा कि समाज की बालिकाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में यह कदम अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उचित प्रशिक्षण के साथ आवश्यक संसाधन मिलने पर बेटियाँ निश्चित ही सफलता की नई ऊँचाइयों को छुएँगी। क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने बताया कि इनरव्हील क्लब नीमच डायमंड सदैव समाजसेवा में अग्रणी रहा है। इस प्रकार के प्रोजेक्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं को सुविधा उपलब्ध होगी और वे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी।
कार्यक्रम का संचालन क्लब उपाध्यक्ष रिंकी तापड़िया ने किया तथा आभार एडिटर शिवांगी जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब सचिव पायल गुर्जर, कोषाध्यक्ष दिव्या जैन, पूजा खण्डेलवाल, सपना जैन, अन्नपूर्णा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, दिशा सैनी, प्रिपंका सैनी, नीतू पाटीदार, पायल धाडेती, दीपिका खण्डेलवाल, निकिता पगारिया, प्रियंका नागदा, विजय श्री चौधरी, नेहा गोयल, श्रुति खण्डेलवाल, गोरी खण्डेलवाल, डिम्पल चांदना, स्वाती झंवर, जयन्ती एनिया सहित अन्य क्लब की सदस्याएँ मौजूद रहीं। साथ ही प्रशिक्षक सुभाष गवई, रीना भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बालिकाओं को प्रोत्साहित किया।