नीमच टुडे न्यूज़ | आज भादवामाता मंदिर परिसर में एक अत्यंत हृदयविदारक घटना घटी, जब दर्शन हेतु आए गुजरात के बड़ौदा निवासी एक वृद्ध श्रद्धालु का अचानक निधन हो गया। मौके पर मौजूद परिजनों की हालत बेहद दयनीय थी और उनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि वे शव को वापस बड़ौदा ले जाने के लिए एम्बुलेंस का खर्च वहन करने में असमर्थ थे।इस दुखद घटना की जानकारी तत्काल एसडीएम संजीव जी साहू को दी गई। मानवीयता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एसडीएम साहब ने बिना देर किए भादवामाता संस्थान के प्रबंधक अजय एरन को मौके पर रवाना किया। अजय एरन ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था की और बुजुर्ग के शव को उनके पैतृक निवास बड़ौदा (गुजरात) भिजवाने की समुचित व्यवस्था की।