मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचेंगे, अष्टमी पूजन और गरबा पंडालों में लेंगे भाग |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को शाम करीब 4 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। यहां वे अपने निवास पर अष्टमी पूजन में भाग लेंगे। पूजन के पश्चात वे हरसिद्धि मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे और माता के दर्शन करेंगे।मुख्यमंत्री रात में उज्जैन के चार प्रमुख गरबा पंडालों में भी शामिल होंगे। इनमें दशहरा मैदान, कालिदास अकादमी, सामाजिक न्याय परिसर और एक अन्य स्थल शामिल हैं। गरबा महोत्सव के दौरान वे श्रद्धालुओं से सीधे संवाद भी करेंगे।सीएम डॉ. यादव उज्जैन प्रवास के दौरान अन्य देवी मंदिरों में भी दर्शन करने का कार्यक्रम रखते हैं। रात्रि विश्राम उज्जैन में करने के बाद बुधवार सुबह वे आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर जाएंगे।वहां वे दर्शन के साथ एक विशेष यज्ञ अनुष्ठान में भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा नवरात्रि उत्सव के धार्मिक महत्व को देखते हुए विशेष माना जा रहा है।

Top