नीमच टुडे न्यूज़ | श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में सेवा पखवाड़ा अभियान (दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत दिनांक 29 सितम्बर 2025, सोमवार को दोप 12:30 बजे राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) इकाई एवं NSS इकाई के द्वारा श्रमदान एवं रैली का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की एन.सी.सी. इकाई के कैडेट्स, महाविद्यालय की छात्राएँ, प्राध्यापकगण तथा समस्त महाविद्यालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं द्वारा परिसर की स्वच्छता हेतु श्रमदान से किया गया। तत्पश्चात् नगर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकालकर स्वच्छता, सेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के संबंध में जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिभा कालानी द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए सेवा, अनुशासन, स्वच्छता एवं राष्ट्रहित में युवाओं की भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। अपने उद्बोधन में बताया कि एन.सी.सी. के कैडेट्स समाज में अनुशासन, एकता एवं सेवा भावना का आदर्श प्रस्तुत करते हैं तथा इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की सफलता में सहभागी बने। प्राध्यापकगण एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
इस प्रकार सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत यह आयोजन महाविद्यालय में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसने छात्राओं में सेवा, अनुशासन एवं समाजहित के प्रति जागरूकता को और भी प्रगाढ़ किया।