नीमच में विजयादशमी पर संघ का भव्य पथ संचलन, वाल्मीकि समाज ने किया ऐतिहासिक स्वागत |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ |शहर में विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के तहत भव्य पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत हायर सेकेंडरी स्कूल से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ वाल्मीकि चौक पहुंचा, जहां अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।वाल्मीकि समाज की नन्हीं बच्चियां झांसी की रानी के रूप में सजकर पथ संचलन में आकर्षण का केंद्र बनीं। इस दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की धर्मपत्नी भी वाल्मीकि चौक पहुंचीं और कन्याओं पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गूंज उठा।कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने सभी कन्याओं को अपने निवास पर आमंत्रित कर स्वल्पाहार कराया और सामाजिक समरसता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि विजयादशमी केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सद्भाव का संदेश देता है।इस आयोजन में श्यामलाल घेंघट, संदीप चौहान, दिलीप पथरोड़, दीपक सरसवाल सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी बबलू खरे ने दी

Top