AI-Enabled हेल्थ ऑन व्हील्स यूनिट की शुरुआत, भोपाल बना तकनीकी स्वास्थ्य सेवा का केंद्र |@NeemuchToday

 नीमच टुडे न्यूज़ | भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी क्रांति की शुरुआत भोपाल से हुई है। अपोलो सेज अस्पताल ने देश की पहली AI-Enabled "Pro Health Check on Wheels" यूनिट लॉन्च की है। यह अत्याधुनिक मोबाइल हेल्थ बस लोगों के दरवाजे तक जांच और परामर्श की सुविधाएं लेकर पहुंचेगी। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को शहरों से निकालकर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाना है।इस यूनिट में AI आधारित प्रिडिक्शन सिस्टम लगा है, जो मेडिकल रिपोर्ट्स और वाइटल पैरामीटर्स का विश्लेषण कर बीमारियों का पूर्वानुमान लगा सकता है। बस में मेमोग्राम, ECG, TMT, ब्लड सैंपलिंग, ऑडियोमेट्री, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, आंखों की जांच और वीडियो कंसल्टेशन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।यह यूनिट डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड तैयार करती है, जिससे मरीज को भविष्य में रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही डॉक्टर तत्काल वरिष्ठ विशेषज्ञों से वीडियो कॉल के जरिए परामर्श कर सकते हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर और मशीनों की कमी को देखते हुए यह यूनिट एक क्रांतिकारी कदम है। यह पहल भारत को प्रिवेंटिव हेल्थकेयर की दिशा में मजबूती देगी और समय रहते गंभीर बीमारियों की पहचान कर सकेगी।

Top