नीमच टुडे न्यूज।मनासा नगर परिषद मानसा द्वारा आयोजित सात दिवसीय उमंगोत्सव मेले में मंगलवार की रात मैदान में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। महिला आयोजन और रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में लड़कियों के 'हरिश्चंद्र समूह' की प्रस्तुति ने जहां दर्शकों को भावुक किया, वहीं सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बना मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार कुशशाह उर्फ 'गोली' की प्रस्तुति।
जैसे ही 'गोली' मंच पर पहुंचे, पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा और दर्शकों की भीड़ दशकों बाद मैदान को भर गई। खासतौर पर बच्चों में 'गोली' के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। मंच के सामने घंटों तक बच्चों की लाइन लगी रही।इस मौके पर प्रेस क्लब बना सके पारीक में पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। नगर परिषद ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को धन्यवाद दिया और इसे सामाजिक सौहार्द व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम बताया।
