स्विमफ्लाय स्टार्स ने नीमच को दिलाया गौरव, 12 मैडल जीत रचा इतिहास |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया और मध्यप्रदेश मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 14वीं राष्ट्रीय बायथले-ट्रायथले चैंपियनशिप में नीमच के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के 42 सदस्यीय दल ने इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्पर्धा में कुल 12 पदक (2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज़) जीतकर इतिहास रच दिया और साउथ अफ्रीका में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप का रास्ता भी साफ किया।कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल ने 2 गोल्ड जीतकर सबसे चमकदार प्रदर्शन किया। अस्मि कटारिया, मयंक राठौड़, लक्ष धारवाल ने सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किए। यशवी शर्मा, सिद्धान्त जादोन, आरव बाफना और सुधा नवले ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज़ मैडल जीते।टीम की सफलता में मेंटॉर प्रभु मूलचंदानी, मोटिवेटर राकेश कोठारी और कोचेस आयुष गौड़, नीलेश घावरी सहित पूरी कोचिंग टीम की अहम भूमिका रही। जिला अध्यक्ष मनीष चमड़िया और मैनेजर मयंक कटारिया के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अनुशासन और समर्पण का परिचय देते हुए नीमच को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाया।

 

Top