नीमच टुडे न्यूज़। जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से नीमच डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा बच्चों के लिए निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण जारी है। अब ठंड के मौसम और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण का समय बदल दिया गया है। संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, अब प्रत्येक शनिवार और रविवार को शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक टाउन हॉल स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर बच्चों को शतरंज का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क रहेगा और इच्छुक प्रतिभाशाली बच्चे समय पर पहुंचकर अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकते हैं। संघ ने अपील की है कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बच्चे अपना चेस बोर्ड और मोहरे स्वयं साथ लाएं। जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष नितिन साहू ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जिले में शतरंज खेल को बढ़ावा देना और बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में उन्हें प्रोत्साहित करना है।