नीमच टुडे न्यूज़ | महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मुकाबला आज इंदौर के उषा राजे होलकर स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। 27 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में अब तक 18 हजार टिकट बिक चुके हैं। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा।भारतीय टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। अब तक खेले गए 7 वनडे मुकाबलों में भारत इस मैदान पर अजेय रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम पिछली दो हार (साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से) को पीछे छोड़कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।स्मृति मंधाना (10 मैचों में 549 रन) और छतरपुर की क्रांति गौड़ से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इंग्लैंड अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में कई सामान जैसे कैमरा, बोतल, सिगरेट, पावर बैंक, बड़े बैग आदि पर प्रतिबंध रहेगा।स्टेडियम में एंट्री केवल तीन गेटों से होगी और दर्शकों को 12:30 बजे तक पहुंचने की सलाह दी गई है।यह इंदौर के इस मैदान पर वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला है।