नई तकनीकों के बीच कानून की दिशा तय करने जुटे न्यायिक विशेषज्ञ, इंदौर बना मंच |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़।  मध्य  प्रदेश हाईकोर्ट और राज्य न्यायिक अकादमी द्वारा डेनमार्क के पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस के सहयोग से इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ। सेमिनार का विषय है – "विकासशील क्षितिज: डिजिटल दुनिया में वाणिज्यिक और मध्यस्थता कानून की जटिलता और नवाचार।"कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, राजेश बिंदल एवं अरविंद कुमार की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।इस संगोष्ठी का उद्देश्य डिजिटल युग में बदलते व्यापारिक कानून और मध्यस्थता के तरीकों को बेहतर ढंग से समझना है। कार्यक्रम में देश-विदेश के जज, वरिष्ठ वकील, विधि छात्र और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं।सेमिनार में छह तकनीकी सत्रों में डिजिटल व्यापार, इंटरनेट कंपनियों की जिम्मेदारी, बौद्धिक संपत्ति, और भारत-यूरोप के मध्यस्थता कानूनों पर गहन चर्चा की जाएगी।समापन सत्र 12 अक्टूबर को आयोजित होगा, जिसमें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Top