मंदसौर में अवैध रूप से उपयोग हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, चार प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र में शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध व्यवसायिक उपयोग पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त जांच अभियान चलाकर चार अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापा मारते हुए कुल 16 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।

जिला आपूर्ति अधिकारी नारायण चंद्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई मल्हारगढ़ के नया बाजार, देवराचौक और बस स्टैंड क्षेत्र में की गई। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और जांच दल ने पाया कि इन प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग व्यवसायिक गतिविधियों में किया जा रहा था, जबकि इसके लिए वैध दस्तावेज भी मौजूद नहीं थे।

उन्होंने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर केवल घरेलू उपयोग के लिए अधिकृत हैं, और इनका व्यवसायिक उपयोग गैस सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। पकड़े गए सभी प्रतिष्ठानों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

चंद्रावत ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग न करें, अन्यथा भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Top