किसान की बेटी निशा लोहार ने शतरंज में दिखाया दम, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मंदसौर से बनी एकमात्र खिलाड़ी |@NeemuchToday

नीमच  टुडे न्यूज़ |मंदसौर जिले की होनहार छात्रा निशा लोहार ने शतरंज के खेल में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। निशा ने 17 अक्टूबर को सीहोर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वह मंदसौर जिले से चयनित होकर संभाग स्तर पर खेलने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं। प्रतियोगिता से लौटने पर रविवार को गांव में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

पीएम श्री हतुनिया हाई सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा निशा ने बताया कि वह अपने पिता के साथ खेतों में काम करने के बाद शतरंज का अभ्यास करती हैं। उन्होंने शिक्षक प्रवीण सिंह चंद्रावत के मार्गदर्शन में शतरंज खेलना शुरू किया और पिछले तीन वर्षों से लगातार इस खेल में सक्रिय हैं। निशा को इस खेल की प्रेरणा अपनी बहन से मिली, जो पहले खुद भी शतरंज खेलती थीं।

शिक्षक प्रवीण सिंह चंद्रावत ने बताया कि उज्जैन संभाग से कुल 30 विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल हुए, जिनमें निशा मंदसौर जिले से राज्य स्तर तक पहुंचने वाली एकमात्र ग्रामीण बालिका थीं। उनके इस प्रदर्शन पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सौरभ जैन, बीआरसीसी नेपाल सिंह तोमर और अन्य अधिकारियों ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
 

Top