नीमच टुडे न्यूज़ | भाटखेड़ा स्थित श्रीमद भागवत गौशाला में जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि प्रदेश सरकार गौवंश संरक्षण और दुग्ध उत्पादन को प्राथमिकता दे रही है। गौशालाओं में प्रति गौवंश आहार राशि 20 से बढ़ाकर 40 रुपए कर दी गई है। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौ पूजन किया गया। विधायक ने गौसेवकों को एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसडीएम संजीव साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश पाटीदार ने किया।