जावद का सांदीपनी विद्यालय बना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मॉडल, 1632 विद्यार्थी ले रहे लाभ |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़।  विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं सर्वसुविधायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित सांदीपनी विद्यालय आज उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में पहचान बना रहे हैं। इन्हीं में से एक है *शासकीय सांदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जावद*, जिसका लोकार्पण हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच प्रवास के दौरान किया था।

विद्यालय में आधुनिक शिक्षण प्रणाली, व्यावसायिक शिक्षा एवं स्टीम आधारित पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को नवीन तकनीकी शिक्षा दी जा रही है। नियमित रूप से खेल, वाद-विवाद, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं अन्य बौद्धिक गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। विद्यालय में आकर्षक तीन मंजिला भवन में 48 अध्यापन कक्ष, स्मार्ट क्लास, विज्ञान एवं आईटी लैब, पुस्तकालय, मल्टीपरपज हॉल, संगीत कक्ष और डाइनिंग हॉल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

विद्यालय में 1632 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिन्हें 53 शिक्षक एवं सहयोगी स्टाफ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। वर्ष 2024-25 में कक्षा 5वीं, 8वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जबकि 12वीं में सफलता दर 84 प्रतिशत रही। अत्याधुनिक सुविधाओं और नवीन शिक्षण पद्धतियों के चलते सांदीपनी विद्यालय जावद अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रेरणास्रोत बन चुका है।

Top