स्वच्छता, साहित्य और संस्कृति का समन्वय — कृति की कार्तिक काव्य गोष्ठी एवं दीपावली मिलन में गूंजे काव्य स्वर |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । स्वच्छता विकास अभियान संस्था के स्थापना दिवस पर साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कृति द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में कार्तिक काव्य गोष्ठी एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती रेणुका व्यास की सरस्वती वंदना से हुआ, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। काव्य गोष्ठी में कवि अख्तर अली शाह ‘अनंत’, सलीम भाई, मंजुला धीर, वंदना नातेश्वरी, निरंजन गुप्ता ‘राही’, दिलीप दुबे, किशोर जेवरिया, आशा सांभर और डॉ. प्रेरणा ठाकरे ने विविध विषयों पर अपनी प्रभावशाली रचनाएँ प्रस्तुत कीं। वरिष्ठ साहित्यकार राधेश्याम शर्मा और कवयित्री महक शर्मा ने भी अपनी कविताओं से समारोह को समृद्ध किया।  मुख्य अतिथि कैलाश अहीर, इंजी. बाबूलाल गौड़, डॉ. अक्षय राजपुरोहित और कमलेश जायसवाल मंचासीन रहे। इस अवसर पर स्वच्छता योद्धाओं रमेश मोरे, रंजन स्वामी और कमल कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। बाबूलाल गौड़ ने संस्था के 11 वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए समाज की जागरूकता को आवश्यक बताया।अध्यक्ष डॉ. अक्षय राजपुरोहित ने कहा, “स्वच्छता, संस्कृति और साहित्य का संगम आज का सबसे सुंदर दीपोत्सव है।” कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजुला धीर ने किया और अंत में सचिव कमलेश जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।
 

Top