नीमच टुडे न्यूज़ | कोई व्यक्ति जो किसी हिरो हिरोइन का फेन होता है तो उनके जैसा हेयर स्टाइल, ड्रेस या टैटू बनवाकर उनको फॉलो करने की कोशिश करता है, हम भी 33 करोड देवी देवताओं के प्रति श्रद्धा भावना रखते हुए पूजा पाठ तो करते हैं किन्तु उनके जैसी चेहरे पर मुस्कुराहट अथवा उनका एक भी गुण क्या अपने में धारण करने की कोशिश करते हैं ? और जो कमियाँ हमारे अन्दर हैं वही हमारी खुशी को नष्ट करती हैं । खुशी किसी देवता के वरदान या आशीर्वाद से नहीं मिलती, ये तो हमें अपने कारणों को जानकर उसका निवारण खुद को ही करना होगा तो हमारा जीवन खुशहाल बन जाएगा’’ उपरोक्त विचार विश्व विख्यात प्रेरक वक्ता, विश्व विभूति प्रोफेसर ई.वी.गिरीश ने नीमच सद्भावना सभागार में खचाखच भरी सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । आपने बताया कि मनुष्य की 80% बिमारियों का कारण साइकोसोमेटिक अर्थात मनोस्थिति से संबन्ध रखती है, यदि हम राजयोग मेडिटेशन से अपने मनोभावों को नियंत्रण करना सीख जाऐं तो अनेकानेक रोगों से बचा जा सकता है । प्रोफेसर गिरीश ने बीच बीच में अनेक हंसी खुशी के फव्वारे छोडते हुए कहा कि दिन ‘‘दिन की खुशहाली और रात को चैन की नींद के लिए हमें अपने मस्तिष्क में डिपॉजिट होने वाली स्मृतियों पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है.. जैसे छोटे मासूम बच्चे कोई भी अच्छी या बुरी घटना जल्दी ही भूल जाते हैं और अपना सामान्य व्यवहार करने लगते हैं ठीक इसी प्रकार हर युवा या बुजुर्ग को भी अपने अंदर अपना बचपन जरूर जिंदा रखना है, ताकि हम कष्टदायक स्मृतियों को अपने मस्तिष्क रूपी हार्ड डिस्क से डिलीट कर सकें और खुशी देने वाले अनमोल पलों को याद कर सेव कर सकें ।’’
प्रोफेसर गिरीश ने एकाग्रता का मंत्र देते हुए कहा कि हमारा मन और बुद्धि ये दोनों एक ही दिशा में कार्य करेंगे तभी हमारी एकाग्रता से हमारे संकल्पों की सफलता अवश्य होगी।
इस अत्यधिक सफल कार्यक्रम के प्रारंभ में फैमिली कोर्ट के स्पेशल जज कुलदीप जैन, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपडा, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खण्डेलवाल, मेडिकल कॉलेज के डीन आदित्य बरेड, ज्ञानोदय विश्व विद्यालय की कुलाधिपति माधुरी चौरसिया, डॉ. अशोक जैन, पूर्व विधायक नन्द किशोर पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी संतोष चौपडा, सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर के कमाण्डेंट प्रमोद साहू, फस्ट बटालियन के कमाण्डेंट विजय कुमार आदि ने राजयोगिनी बी.के.सविता , प्रो. ई.वी.गिरीश एवं बी.के.सुरेन्द्र के साथ मिलकर अनेक दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । स्वाति चौपड़ा एवं वंदना खण्डेलवाल ने प्रो.ई.वी.गिरीश को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । स्वागत भाषण बी.के.सविता द्वारा दिया गया तथा आभार प्रदर्शन बी.के.सुरेन्द्र ने किया, कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के.श्रुति द्वारा किया गया । अंत में सभी को पवित्र प्रसादी के पेकेट प्रदान किये गए।
