प्रदेश में रिक्त आंगनवाड़ी पदों पर शीघ्र होगी भर्ती : मंत्री निर्मला भूरिया सुनिश्चित होगा समय पर सेवाओं का लाभ, भवनविहीन केंद्रों के लिए नई योजना तैयार |@NeemuchToday

 नीमच टुडे न्यूज़ |  महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए, ताकि सेवाओं में कोई व्यवधान न आए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों का पंजीयन और पोषण ट्रैकर की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा इसे एक अभियान के रूप में संचालित किया जाए, ताकि प्रत्येक पात्र महिला, गर्भवती, धात्री माता और बच्चे को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सके। मंत्री भूरिया ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित (ऑपरेशन रहित) प्रसव सुनिश्चित करने हेतु प्रसव की नियत तिथि से चार दिन पूर्व गर्भवती महिलाओं को शासकीय चिकित्सालयों में ठहरने की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 25,239 भवनविहीन आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए नई भवन निर्माण योजना तैयार की गई है। वित्तीय वर्ष 2026-27 से 2030-31 तक प्रतिवर्ष 3,000 नए आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण प्रस्तावित है। प्रमुख सचिव मनीष सिंह ने नवाचारों की जानकारी भारत सरकार को भेजने पर जोर दिया, जबकि आयुक्त निधि निवेदिता ने बताया कि सितंबर 2025 में 97,791 में से 99.11% केंद्र 21 से 24 दिन तक और 91.16% केंद्र 25 दिन से अधिक खुले रहे जो मध्य जोनल क्षेत्र में सर्वाधिक है।
 

Top