नीमच टुडे न्यूज़ । श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा संसद 2026 का आयोजन आगामी 18 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी महाविद्यालय की रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं युवा संसद 2026 की नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन विकसित भारत युवा सम्पर्क कार्यक्रम (VBYCP) के अंतर्गत किया जा रहा है, जो कि विकसित भारत@2047 के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप एक महत्वपूर्ण पहल है। यह कार्यक्रम युवाओं को सांसदों एवं नीति निर्माताओं से संवाद स्थापित करने का सशक्त मंच प्रदान करता है। इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल एवं नागरिक भागीदारी की भावना को प्रोत्साहित करना है। डॉ. वर्मा ने बताया कि विकसित भारत युवा संसद का मुख्य उद्देश्य 18 से 25 वर्ष के युवाओं की आवाज को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है। यह मंच युवाओं को सार्वजनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने, राय व्यक्त करने तथा निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने का अवसर प्रदान करेगा। साथ ही यह उन्हें सहिष्णुता, नियमों के प्रति सम्मान और सकारात्मक संवाद की संस्कृति को समझने में भी सहायता करेगा। उन्होंने आगे बताया कि जिला युवा संसद में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 1 सितम्बर 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह संबंधित जिले का मूल निवासी होना चाहिए। प्रतिभागियों को अपने व्यक्तिगत विवरण सही रूप में प्रस्तुत करने होंगे, अन्यथा गलत जानकारी देने पर उन्हें अयोग्य घोषित किया जा सकता है। युवा संसद में सहभागिता के इच्छुक युवा डॉ. रश्मि वर्मा, नोडल अधिकारी, श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच से संपर्क कर सकते हैं।डॉ. वर्मा ने जिले के अधिक से अधिक युवाओं से इस आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया ताकि युवा अपनी सशक्त आवाज के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर ज्वलंत मुद्दों पर अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकें और विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।