नीमच टुडे न्यूज़ | देश और प्रदेश के साथ-साथ नीमच जिले में भी भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री बी.एस. कलेश ने अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की सामूहिक शपथ दिलाई।कार्यक्रम में राजस्व, कलेक्टोरेट, तहसील, जनसंपर्क, पुलिस, खाद्य, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया।इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे, पराग जैन, तथा अन्य जिला अधिकारी भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।