कलेक्टोरेट नीमच में सामूहिक राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम का गायन |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । सोमवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में माह के प्रथम कार्य दिवस के अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान एवं वंदे मातरम का गायन किया गया। इस कार्यक्रम में ए.डी.एम. श्री बी.एस. कलेश, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे सहित कलेक्टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद वंदे मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया गया।

इस अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में स्थित सभी विभागों—राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, सहकारिता, शिक्षा, कोषालय, जनसंपर्क, शहरी विकास अभिकरण आदि—के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सामूहिक गायन के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों ने देशभक्ति की भावना के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और समर्पण का संकल्प लिया।

गायन कार्यक्रम के उपरांत नवंबर माह के शासकीय कार्यों की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन सरकारी कर्मचारियों में अनुशासन, एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की गूंज के साथ हुआ।

Top