मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जीरन कॉलेज में फोटो प्रदर्शनी एवं व्याख्यान का आयोजन | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जीरन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के प्राचीन पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों एवं समृद्ध संस्कृति पर आधारित आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने विद्यार्थियों और आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमेश मेहता एवं श्री बाबूलाल जैन थे, जिन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं इसकी सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक धरोहर और विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने युवाओं से प्रदेश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। संचालन श्री रितेश चौहान ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री निखिल कुमावत ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य सुश्री दीपा कुमावत, सुश्री वंदना राठौर सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राज्य के प्रति गर्व और जागरूकता की भावना विकसित करना रहा।

Top