नीमच टुडे न्यूज़ | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिले में तीन महत्वपूर्ण पहलों के तहत जनहित की दिशा में सक्रियता दिखाई। रेडक्रास नीमच के सहयोग से कलेक्टर ने दो जरूरतमंदों को कुल 40,000 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। इसमें तेजप्रकाश धारवाल की बेटी कनकश्री धारवाल को 25,000 रुपये उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और आगामी चैंपियनशिप में भागीदारी हेतु, जबकि कालुलाल ओंकार लाल को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर 15,000 रुपये उपचार सहायता के रूप में दिए गए।
साथ ही जिला प्रशासन ने बाल विवाह रोकथाम में भी सक्रिय भूमिका निभाई। नीमच शहर में 17 वर्षीय बालिका के विवाह को रोकते हुए परिवार को कानूनी समझाइश दी गई और पंचनामा तैयार किया गया। प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसी घटनाओं पर नजर रखने की बात कही।

किसानों को भी राहत देते हुए भावांतर भुगतान योजना के तहत 950 किसानों ने 11,183 क्विंटल सोयाबीन बेचकर न्यूनतम समर्थन मूल्य और बिक्री मूल्य के बीच का अंतर सीधे अपने खाते में प्राप्त किया। कलेक्टर के मार्गदर्शन में मंडियों में पारदर्शी व्यवस्था, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की गईं। इन पहलों से नीमच जिले में समाज के कमजोर वर्ग और किसानों को सीधे लाभ पहुंच रहा है।