नीमच में सी.एम.राईज भवन निर्माण को लेकर पालक महासंघ का विधायक को ज्ञापन |@NeemuchToday


नीमच टुडे न्यूज़ । पालक महासंघ मध्य प्रदेश जिला इकाई नीमच की ओर से तीन वर्ष पूर्व स्वीकृत सी.एम.राईज (सादिपनी विद्यालय) भवन निर्माण कार्य लंबे समय तक न शुरू होने के विरोध में जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा के नेतृत्व में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार को ज्ञापन सौंपा गया।पालक महासंघ की महिला विंग की मीडिया प्रभारी भावना कांठेड़ ने बताया कि अभिभावकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। पालक संघ की मांग है कि शासकीय स्कूलों में भी निजी स्कूलों जैसी सुविधायुक्त और प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा संचालित अच्छी शिक्षा व्यवस्था हो। इसी उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर स्वीकृत सी.एम.राईज भवन का शीघ्र निर्माण आवश्यक है।ज्ञापन सौंपने के दौरान पालक संघ के मीडिया प्रभारी कपिल शुक्ला, संजय नागदा, बालकृष्ण लक्षकार, नागेश जोगणिया, राजीव दत्त शर्मा एवं महिला विंग की जिला सचिव ऊषा मित्तल, नेहा गोयल समेत अन्य उपस्थित थे। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने पालक संघ की मांग को उचित मानते हुए शीघ्र ही विद्यालय परिसर में भवन निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। साथ ही शहर में खेल प्रेमियों के लिए खेल मैदान की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी दी गई। 

 

Top