नीमच में सौर ऊर्जा को बढ़ावा, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1025 घरों में लगे रूफटॉप संयंत्र |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत नीमच जिले में सौर ऊर्जा स्थापना तेजी से आगे बढ़ रही है। अब तक 2685 उपभोक्ताओं ने अपने घरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, जिनमें से 1025 उपभोक्ताओं के घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र सफलतापूर्वक स्थापित किए जा चुके हैं। शेष आवेदनों पर कार्य प्रगति पर है। इन 1025 सौर संयंत्रों की कुल क्षमता 3.8 मेगावाट है, जिनकी स्थापना पर शासन द्वारा 7.9 करोड़ रुपये की अनुदान राशि सीधे उपभोक्ताओं के खातों में हस्तांतरित की गई है। इन संयंत्रों द्वारा उत्पादित बिजली उपभोक्ताओं की खपत से अधिक रही, जिसके कारण अतिरिक्त यूनिट शासन द्वारा निर्धारित दर पर उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में समायोजित की जा रही है।

म.प्र.प.क्षे.वि.वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री ओ.पी. सेन ने बताया कि नीमच शहर के शांतिनगर, कृष्णा नगर, विकास नगर, चूड़ी गली एवं त्रिमूर्ति नगर सहित कई क्षेत्रों के नागरिकों ने 3 से 5 किलोवाट क्षमता के संयंत्र स्थापित किए हैं। सुश्री लता चौरसिया, माया काठौड़, अनिल कुमार गोयल, राधेश्याम धाकड़, जितेन्द्र यति सहित अनेक उपभोक्ताओं को 78 हजार रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। सौर रूफटॉप लगाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 90% तक की कमी आई है और वे अब बिजली उपभोक्ता से बिजली उत्पादक बनकर वितरण कंपनी को विद्युत आपूर्ति भी कर रहे हैं।
 

Top