नीमच टुडे न्यूज़ | प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले बाल दिवस प्रसंग पर 14 एवं 15 नवम्बर को संस्थान परिसर में आयोजित दो दिवसीय शिविर में 5 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के नेत्रों की नेत्र विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क जांच की गईं। नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बाल दिवस के विशिष्ट पर्व पर नेत्रालय परिसर में बच्चों के लिए 14 एवं 15 नवम्बर को विशेष रूप से नेत्र रोग परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में नीमच अँचल के 5 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के सौ से अधिक बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों और सहायक स्टॉफ ने अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से बच्चों की आंखों की गहन जांच कर उपचार सम्बंधी परामर्श दिया। शिविर से लाभान्वित होने वाले बच्चों के साथ आये पालकों को भी नेत्र रोगों से बचाव के उपायों , सावधनियों तथा रोग को स्थिति में सही उपचार के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।आयोजन में शरीक होने वाले बच्चों और पालकों ने चिकित्सालय प्रबंधन के प्रयास की सराहना की ।