सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में गरिमामय ढंग से मनाया गया एनसीसी स्थापना दिवस, कैडेट्स में भरा उत्साह और राष्ट्रभावना |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी स्थापना दिवस समारोह गरिमामय वातावरण में मनाया गया। समारोह की मुख्य वक्ता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिभा कालानी रहीं, जिन्होंने कैडेट्स को अनुशासन, कर्तव्य-निष्ठा और परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र-भावना को विकसित करता है।प्रो. हीर सिंह राजपूत ने ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि एनसीसी युवाओं को सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के आदर्शों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है। आज इसी उपलक्ष्य में कैडेट्स के लिए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी विषय पर एक पोस्टर निर्माण कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें सभी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। कार्यक्रम में एनसीसी की छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि एनसीसी से जुड़कर उनकी आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास तथा संवाद कौशल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने अन्य छात्राओं को भी एनसीसी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह का समापन एनसीसी गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. हीना हरित, सी.टी.ओ., एनसीसी प्रभारी द्वारा किया गया।

Top