नीमच टुडे न्यूज़ । गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा आमजन की सुविधा एवं नेत्र स्वास्थ्य के संरक्षण हेतु निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रविवार, 14 दिसंबर 2025 को गोमाबाई नेत्रालय परिसर में किया जा रहा है। शिविर के अंतर्गत नेत्र रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें विभिन्न नेत्र रोगों के उपचार एवं आवश्यक ऑपरेशनों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा।मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों के ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण सहित गोमाबाई नेत्रालय में निर्धारित तिथि पर पूरी तरह निःशुल्क किए जाएंगे। इसके साथ ही शिविर में आने वाले रोगियों को आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाइयाँ एवं पास की दृष्टि के चश्मे भी उपलब्ध कराए जाएंगे।नेत्रालय प्रबंधन ने सभी नेत्र रोगियों से अपील की है कि वे अपने साथ आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अवश्य लाएं। क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाएं और अपनी आंखों की जांच करवाएं।