ग्राम बनड़ा में शासकीय आयुर्वेद औषधालय चचोर द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित।@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। शासकीय आयुर्वेद औषधालय चचोर द्वारा ग्राम बनड़ा में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में उदर रोग, मुख रोग, त्वचा विकार, कब्ज (विबंध), श्वास, कास (खांसी), रक्ताल्पता, अग्निमांद्य (भूख न लगना), अरुचि जैसे सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण रोगों का उपचार किया गया। रोगियों को निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां भी वितरित की गईं। 

शिविर में कुल 65 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी रोगियों को उनके लक्षणों के आधार पर उचित परामर्श और औषधियां उपलब्ध कराई गईं।इस शिविर में डॉ. तुलसीराम अलावे के नेतृत्व में श्री यतेन्द्र राजावत, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री हुकुमचंद सूर्यवंशी एवं श्रीमती लीला बाई ने सेवाएं प्रदान कीं। ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए इसे अत्यंत लाभकारी बताया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे शिविरों को आगे भी जारी रखने की उम्मीद की जा रही है।

Top