नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच में शासकीय आयुर्वेद औषधालय जावी द्वारा हनुमंतिया के आंगनवाड़ी केंद्र में बुधवार को नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिशाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों की जांच की गई। कुल 38 रोगियों ने इस शिविर में चिकित्सकों से परामर्श लिया और निशुल्क औषधियों का लाभ प्राप्त किया। डॉ. जितेंद्र मौर्य ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर संजय उपाध्याय, बिना धनगर और दीपिका बैरागी भी उपस्थित रहे। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देना और लोगों को समय पर चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध कराना था। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता और इलाज की सुविधा सुनिश्चित हो सके।