नीमच स्कूल में खेल उत्सव: इनरव्हील क्लब ने छात्रों को दी खेलकूद की प्रेरणा | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । सेवा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय संस्था इनरव्हील क्लब की नीमच शाखा ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में छात्रों के लिए भव्य स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया। इस अवसर पर खेलों के माध्यम से छात्रों में खेलकूद के प्रति रुचि और सहभागिता की भावना विकसित करने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और ओलीवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इनरव्हील प्रार्थना का वाचन सिम्मी सलूजा ने किया। संस्था अध्यक्ष अमरजीत कौर छाबड़ा ने कहा कि “स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है।” पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने छात्रों में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक विकास में खेलकूद की भूमिका पर जोर दिया।कार्यक्रम में छात्रों के लिए जलेबी रेस, चम्मच रेस, चेयर रेस और फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जलेबी रेस में सूर्यांश प्रथम, नूर फातिमा द्वितीय और सबीना तृतीय रहीं। चम्मच रेस में विकास, हिमांशी और वीर ने स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल में विजेता और रनर-अप टीम को पुरस्कृत किया गया, और “मैन ऑफ द मैच” बिलाल को दिया गया।इस अवसर पर संगीता अग्रवाल, निर्मला मित्तल, मंजुला शर्मा, नेहा गुप्ता, सिम्मी सलूजा, तृप्ति दुआ सहित स्कूल स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष हेमांगिनी त्रिवेदी ने किया, जबकि आभार सचिव प्रेरणा शर्मा ने व्यक्त किया।

Top