कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की संवेदनशील पहल, दिव्यांग युवक को मिलेगा स्वरोजगार का सहारा | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्राम डांगडी निवासी दिव्यांग पंकज चौहान को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। दुर्घटना में दिव्यांग हुए पंकज ने आर्थिक सहायता की मांग रखी थी, जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने तथा इसके उपरांत नियमानुसार स्वरोजगार के लिए सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कुल 91 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर बी.एस. कलेश, एसडीएम संजीव साहू सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में विभिन्न ग्रामों एवं नगर क्षेत्रों से आए आवेदकों ने भूमि, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सहायता, पेंशन, आवास, विद्युत, जल आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई शासन और आमजन के बीच सीधा संवाद का माध्यम है, अतः प्रत्येक आवेदन का संवेदनशीलता और तत्परता से समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Top