नीमच टुडे न्यूज़ । विश्वकर्मा काष्ठ एवं लौह कला कल्याण संगठन का जिला स्तरीय कार्यक्रम मोडी माता मंदिर, नीमच में गरिमामय रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष पवन पाटीदार रहे। विशेष अतिथियों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चंदवासा, युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष दिलीप शर्मा, महिला मंडल प्रदेश अध्यक्ष रेखा गौतम तथा राजेश विश्वकर्मा (भोपाल) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने जिला कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किए। पवन पाटीदार ने अपने संबोधन में विश्वकर्मा समाज की कला, मेहनत और योगदान की सराहना करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने परिवार आईडी कार्ड योजना का विमोचन किया। युवा मंच अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने महिला सशक्तिकरण और युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप विश्वकर्मा मोडी ने किया तथा आभार जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने व्यक्त किया।