नीमच को बनाएंगे पशुपालन केसीसी से संतृप्त: कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का सख्त अभियान | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिले में केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) से वंचित सभी पशुपालकों का सर्वे कर सूचीबद्ध किया जाए और उनके केसीसी प्रकरण तैयार कर शीघ्र जारी करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि नीमच जिले को पशुपालन केसीसी में पूर्णतः संतृप्त किया जाए, ताकि कोई भी पशुपालक इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ वैष्णव, उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश पाटीदार सहित सभी शासकीय पशु चिकित्सक, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं मैत्री कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में पशुओं में नस्ल सुधार हेतु चल रहे कृत्रिम गर्भाधान अभियान की सेक्टरवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एक माह में वार्षिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना की गई, वहीं न्यूनतम प्रगति और बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर रतनगढ़ की एवीएफओ आरती रावत को निलंबित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत 17 दिसंबर से शुरू होने वाले गृहभेंट अभियान के सभी लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मैत्री कार्यकर्ताओं, एवीएफओ एवं पशु चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Top