नीमच टुडे न्यूज़ । मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रतिदिन विभिन्न ग्रामों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें विद्यार्थियों और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है। खो-खो, कबड्डी, सितोलिया जैसे पारंपरिक खेलों में बच्चे अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है। मंगलवार को मंदसौर, नीमच और जावरा विधानसभा क्षेत्र के दलौदा, गुर्जर बर्डिया, पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, कयामपुर, मोतीपुरा, शामगढ़, चंदवासा, हतुनिया, पिपलौदा, धुधड़का, धमनार और सीतामऊ सहित अनेक ग्रामों में खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सांसद सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित यह महोत्सव खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और मानसिक चेतना का विकास करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। युवाओं को जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।