अवैध पैथोलॉजी लैब पर कलेक्टर सख्त: एक सप्ताह में कार्रवाई के निर्देश | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिले में शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं कर रही और अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैबों के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अवैध लैबों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई पूरी कर अगली समय-सीमा बैठक में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को भी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित मॉनिटरिंग कर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने के निर्देश दिए। मंगलवार को आयोजित समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एडीएम बी.एस. कलेश सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को मल्हारगढ़, जीरन, चीताखेड़ा–नीमच मार्ग पर गुणवत्तापूर्ण पेचवर्क शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना समाप्त हो सके। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हित जन्मजात विकृति वाले 72 बच्चों की जांच, स्क्रीनिंग और फॉलोअप आरबीएसके टीम से कराकर एक माह में आवश्यकतानुसार सर्जरी कराने के निर्देश भी सीएमएचओ को दिए। इसके साथ ही सभी विभागों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतोषजनक निराकरण कर रैंक में सुधार लाने तथा विभागीय स्वरोजगार और हितग्राहीमूलक योजनाओं में 15 जनवरी तक प्रकरण स्वीकृत कर 15 फरवरी तक शत-प्रतिशत हितलाभ वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Top