नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफई) के तहत निवेशकों को प्रेरित कर धनिया प्रोसेसिंग की नई इकाइयां स्थापित करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के अंतर्गत नीमच की पहचान बने धनिया के साथ-साथ हर्बल प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, उप संचालक उद्यानिकी अतरसिंह कन्नौजी एवं महाप्रबंधक उद्योग योगिता भटनागर उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि ओडीओपी योजना में शामिल होने के बाद जिले में धनिया फसल का रकबा 15 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 21 हजार 500 हेक्टेयर हो गया है, वहीं उत्पादन बढ़कर 32 हजार 250 मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। वर्तमान में जिले में 60 धनिया प्रोसेसिंग यूनिट कार्यरत हैं। कलेक्टर ने आगामी वर्ष के लिए 750 हेक्टेयर क्षेत्र में मिनी स्प्रिंकलर सुविधा उपलब्ध कराने तथा 500 हेक्टेयर में जैविक धनिया खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने धनिया प्रोसेसिंग के बाद ब्रांडिंग, विपणन और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए भी ठोस प्रयास करने पर जोर दिया, ताकि किसानों और उद्यमियों की आय में वृद्धि हो सके।