विश्व विजेता बने नीमच के तैराक, नगर पालिका ने किया सम्मान | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । नगर पालिका परिषद नीमच के स्विमिंग पूल में नियमित अभ्यास कर साउथ अफ्रीका में आयोजित विश्व तैराकी चैंपियनशिप में चार पदक जीतने वाले नीमच के तैराकों का मंगलवार 16 दिसंबर को भव्य स्वागत किया गया। स्विमिंग पूल परिसर में आयोजित समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष  स्वाति गौरव चोपड़ा, सभापति मनोहर मोटवानी, छाया जायसवाल, अशोक जोशी एवं पार्षद रूपेंद्र लोक्स ने विश्व विजेता तैराकों का पुष्पमालाओं एवं मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्विम फ्लाई क्लब के मेंटर प्रभु मूलचंदानी एवं राकेश कोठारी मंचासीन रहे।

अध्यक्ष चोपड़ा ने कहा कि नीमच के तैराकों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पदक जीतकर न केवल जिले बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की इस सफलता में कोच, स्विम फ्लाई क्लब, नगर पालिका और अभिभावकों का अहम योगदान रहा है तथा नगर पालिका भविष्य में भी हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। स्विम फ्लाई क्लब अध्यक्ष राकेश कोठारी ने बताया कि मध्यप्रदेश चैंपियनशिप में 13 पदक जीतने के बाद आठ तैराकों का चयन विश्व चैंपियनशिप के लिए हुआ। साउथ अफ्रीका में आयोजित प्रतियोगिता में सिद्धांत सिंह जादौन और आयुष शर्मा ने रजत, जबकि असमी कटारिया एवं स्तुति अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता। अन्य तैराकों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक एवं नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।

Top