जनवरी से लागू होगी केंद्रीयकृत वेतन व्यवस्था, नीमच में अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार केंद्रीयकृत वेतन प्रोसेसिंग सुविधा के संबंध में बुधवार को जिला पंचायत नीमच में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा लेखाकर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण वरिष्ठ कोषालय अधिकारी बी.एम. सुरावत, सहायक कोषालय अधिकारी राजू मेहर एवं सहायक ग्रेड-2 मुजम्मील खान द्वारा दिया गया। इसमें बताया गया कि आयुक्त कोष एवं लेखा मप्र भोपाल के निर्देशानुसार वर्ष 2025 के वेतन का भुगतान जनवरी 2026 से केंद्रीयकृत प्रणाली के अंतर्गत किया जाएगा। अधिकारियों को ईएसएस प्रोफाइल, बैंक विवरण, आधार प्रविष्टि तथा नामिनेशन अपडेट अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इधर, जिला न्यायालय नीमच में अपलेखित दो शासकीय वाहनों की नीलामी 6 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे नवीन न्यायालय भवन परिसर में होगी। इच्छुक बोलीदाता नियमानुसार भाग ले सकेंगे तथा पूर्व अवलोकन कार्यालयीन समय में किया जा सकेगा।

Top