नीमच टुडे न्यूज़ । नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा शहर के विकास कार्यों की श्रृंखला में वार्ड क्रमांक 25 एवं 34 के अंतर्गत आने वाले वीर पार्क रोड पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लगभग 9 लाख रुपए की लागत से लायंस पार्क से महेश सर्किल तक इस सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद यह मार्ग अधिक चौड़ा, सुगम और आकर्षक नजर आएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में चल रहे इस कार्य का निरीक्षण नपा अध्यक्ष चोपड़ा ने उपाध्यक्ष रंजना करण सिंह परमाल, वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद प्रतिनिधि विनीत पाटनी, पार्षद रूपेंद्र लोक्स सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार एवं इंजीनियर को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि चौड़ी सड़कें न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाती हैं बल्कि यातायात को भी सुगम बनाती हैं। उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण कराया जा चुका है और शेष क्षेत्रों में भी शीघ्र ही कार्य किए जाएंगे।