नीमच में पेंशनर्स डे समारोह, 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स का हुआ सम्मान | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । संपूर्ण देश में पेंशनर्स डे के अवसर पर मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन नीमच ने बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर पेंशनर्स का सम्मान किया। कार्यक्रम में 80 वर्ष या अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का विशेष स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर दिवंगत पेंशनर्स एवं डी.एस. नाकारा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1979 से पूर्व एवं पश्चात सेवा निवृत्त कर्मचारियों की पेंशन में असमानता थी, जिसे लेकर डी.एस. नाकारा ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। 17 दिसंबर 1982 को सुनाए गए फैसले में समान सेवा एवं समान स्थिति वाले कर्मचारियों के साथ भेदभाव नहीं करने का आदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामसुन्दर बैरागी और प्रांतीय उप सचिव भुपाल सिंह राठौर ने की। वरिष्ठ पेंशनर्स का शाल-फूलमाला से स्वागत किया गया और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। कार्यक्रम में अनेक पेंशनर्स उपस्थित रहे।

Top