नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य अंतर्गत जिला मुख्यालय नीमच पर बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नीमच अंकिता पंड्या ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के प्रावधानों तथा मिशन वात्सल्य के तहत बाल संरक्षण कानूनों से संबंधित अधिकारियों एवं स्टेकहोल्डर्स को परिचित कराना था। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर विकास अहीर द्वारा अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी गई। सहायक संचालक वैभव बैरागी ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं मास्टर ट्रेनर चंदन भाबर ने बच्चों की सुरक्षा एवं बाल अधिकारों पर रोचक प्रस्तुतिकरण के साथ वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।