नीमच टुडे न्यूज़ | सिंगोली कस्बे में बुधवार को प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक बार फिर गंभीर खतरा पैदा कर दिया। पतंग उड़ाने के दौरान सड़क से गुजर रहे एक स्कूली छात्र के गले में अचानक मांझा फंस गया, जिससे उसके गले पर गहरा कट लग गया। समय रहते छात्र ने सतर्कता दिखाते हुए मांझे को हटा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बालक के पिता कन्हैयालाल जंगम मौके पर पहुंचे और अपने पुत्र को लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से कस्बे में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कस्बे में पतंग एवं मांझा बेचने वाले व्यापारियों की दुकानों पर जांच अभियान चलाया। पुलिस ने दुकानों की तलाशी ली, हालांकि देर शाम तक किसी भी दुकान से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि चाइनीज मांझा बेचते पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से ऐसे जानलेवा मांझे पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है।