नीमच टुडे न्यूज़ । पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता के बुधवार को नीमच दौरे के दौरान क्षेत्र के समाजसेवी दौलत सिंह झाला ने उनसे भेंट कर चित्तौड़गढ़–रतलाम रेल खंड से जुड़ी महत्वपूर्ण जनसमस्याओं पर चर्चा की। इस अवसर पर झाला ने डबल ट्रैक का कार्य पूर्ण होने पर महाप्रबंधक का स्वागत एवं अभिनंदन किया। भेंट के दौरान झाला ने चित्तौड़गढ़–रतलाम एवं रतलाम–चित्तौड़गढ़ के बीच एक नई दैनिक रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि दिन के समय लंबा अंतराल होने से यात्रियों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और व्यापारियों को असुविधा हो रही है। डबल ट्रैक पूर्ण होने के बाद नई ट्रेन शुरू करना पूरी तरह व्यावहारिक है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग राजस्थान और मध्य प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों को जोड़ता है तथा औद्योगिक, धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाप्रबंधक गुप्ता ने मांग पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया। झाला ने शीघ्र निर्णय की आशा जताई, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।