नीमच टुडे न्यूज़ । कस्बे के भाजपा नेता राकेश भारद्वाज और उनके पुत्र प्रबुद्ध उर्फ पाशु भारद्वाज पर दलित की जमीन जबरन हड़पने की गंभीर आरोप सामने आए हैं। मंगलवार को 60 वर्षीय शंकरलाल पिता किशना भील निवासी पिपलोन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि ग्राम पिपलोन में उनकी कृषि भूमि (सर्वे क्रमांक 244/1, रकबा 0.7500 हेक्टेयर) पर पिछले कई वर्षों से भाजपा नेता गोपाल नागदा और परिजनों ने अवैध कब्जा कर रखा है। बुधवार को आरआई अक्षय शर्मा और पटवारी राहुल आंजना के साथ कब्जा दिलाने की कार्रवाई के दौरान गोपाल नागदा और उसके सहयोगियों ने लाठी-डंडों से हमला किया।
इस दौरान आरआई और पटवारी मूकदर्शक बने रहे और दबंगों के दबाव में कार्रवाई रोक दी गई। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि पटवारी ने पूर्व में अवैध रूप से 20,000 रुपये की मांग भी की थी। उन्होंने तहसील न्यायालय के निर्णय का हवाला देते हुए बताया कि कोर्ट ने उनके पक्ष में भूमि का कब्जा दिलाने का आदेश और 10,000 रुपये का अर्थदंड अनावेदकों पर लगाया था। पीड़ित ने भाजपा नेता राकेश भारद्वाज, उनके पुत्र, गोपाल और नरेंद्र शर्मा सहित अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की संभावना जताई गई है।