नीमच टुडे न्यूज़ | निंबाहेड़ा अकाय क्रिकेट एकेडमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों हितांश जीवनणी और तनमय साहू का चयन चित्तौड़गढ़ जिला अंडर-14 क्रिकेट टीम में हुआ है, जिसे लेकर एकेडमी और खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है। चयनित खिलाड़ी आगामी जयपुर स्टेट लेवल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर एकेडमी के संयोजक आशीष टांक ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोच रुस्तम मंसूरी, हेड कोच खुर्शीद सर और सहयोगी कोच लोकेश आमेटा ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास को इस उपलब्धि का मुख्य कारण बताया। एकेडमी के अन्य सदस्यों यश धाकड़, नीलेश गणावा, पार्थ मानशानी, चेतन सुथार, उमेश कुमावत और हर्षवर्धन सहित सभी ने चयनित खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। प्रबंधन ने विश्वास जताया कि हितांश और तनमय अपने खेल कौशल से जिले और एकेडमी का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित करेंगे।