नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच में इनरव्हील क्लब और गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रोटरी क्लब में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने बताया कि शिविर में 216 रोगियों ने विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और ओलिवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इनरव्हील प्रार्थना का वाचन सचिव प्रेरणा शर्मा ने किया, जबकि संस्था अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। शिविर में हृदय, कैंसर, मस्तिष्क व स्पाइन रोग, त्वचा रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, शिशु एवं बाल रोग, नाक-कान-गला रोग से संबंधित परामर्श प्रदान किया गया। डॉक्टर मनीष डॉ. दीक्षित, डॉ. नीरव, डॉ. संजना, डॉ. विश्वदीप सिंह, डॉ. निशी और डॉ. त्रिशला सहित कई चिकित्सकों ने सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सरोज गांधी ने किया, जबकि आभार पूर्व अध्यक्ष हेमागिनी त्रिवेदी ने माना।