नीमच टुडे न्यूज़ । छोटी सादड़ी निवासी स्वर्गीय गोपीकृष्णजी जिंदल की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्रीदेवी जिंदल का 17 दिसंबर 2025 को निधन हो गया। वे संजय, कैलाश, राजीव (लक्की रोड लाइन्स) की पूज्य माताजी, नरेश व रोहित की ताईजी तथा यश, ध्रुव, एकांक्ष, मनन एवं सार्थक की दादीजी थीं। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उनकी शवयात्रा 18 दिसंबर 2025, गुरुवार को प्रातः 9.30 बजे निज निवास 177, विकास नगर 14/4, नीमच से प्रारंभ होकर रोडवेज बस स्टैंड स्थित मुक्तिधाम पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। शोकाकुल परिवार ने सभी परिचितों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर के द्वारा दी गई |