दुर्गा (ज्योति) दलवी के दुखद निधन पर परिवार में शोक की लहर, जिनका उठावना आज शाम  4:30 बजे | @NeemuchToday

||  उठावना सूचना  || 

अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता हे कि अशोक राव दलवी (संपादक, नीमच ज्योति) की धर्मपत्नी, राजेश राव एवं जितेंद्र राव दलवी की भाभी, वैशाली (पिंकी) की माताजी, जूही, प्रेरणा एवं यशस्वी की बड़ी मम्मी, वाणी एवं राघवी की नानी श्रीमती दुर्गा (ज्योति) दलवी (सहायक अध्यापिका, मिडिल गर्ल्स स्कूल, थाने के पीछे, वीर पार्क रोड, नीमच) का स्वर्गवास 18 दिसंबर गुरुवार को शाम 7 बजे हो गया है । जिनका उठावना  20 दिसंबर, शनिवार समय: शाम 4:30 बजे
स्थान: शिक्षा सहकार भवन, नीमच में रखा गया है ।

जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी

Top