|| शोक समाचार ||
*अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि शंकर लाल जी गहलोत की धर्मपत्नी एवं महेंद्र गहलोत ,(श्याम), शरद गेहलोत, जयप्रकाश ( jp) गेहलोत की माताजी और करण, लोकेश, रितिक (छोटू) की दादी जी एवं शिवांश, देवांश की परदादी जी श्रीमती कौशल्या बाई (लेरीबाई ) का स्वर्गवास हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 22 दिसंबर 2025 को 12.30 बजे निवास स्थान बगीचा नंबर 13 नीमच सिटी रोड से नीमच बस स्टैंड मोक्ष धाम ले जाई जाएगी
जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी |